शिवसेना का उद्धव गुट मोदी, शाह और तो और लाल कृष्ण अडवाणी पर टिप्पणी कर रहा है. नए संसद भवन को लेकर भी उद्धव गुट हमलावर है. बीजेपी का उद्धव गुट पर पलटवार. कहा इसी बड़बोलेपन के चलते सब शिवसेना छोड़ चले गए. देखिए बीजेपी नेता राम कदम के साथ पंकज उपाध्याय की बातचीत.