2019 में उद्धव ठाकरे अगर मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं होते तो राज्य की कमान एकनाथ शिंदे के हाथ में होती. शिवसेना के कद्दावर नेता की इस कसक को बीजेपी ने भुनाया और ऑपरेशन लोटस के नए अध्याय की शुरुआत कर दी, जिसने शरद पवार की पावर से बनी सरकार की जड़ों को हिलाकर रख दिया है. ऑपरेशन लोटस के तहत बीजेपी ने विरोधी पार्टियों को गिराकर सरकार बनाई है. जिसमें मध्य प्रदेश और कर्नाटक सबसे प्रमुख है. मार्च 2020 में एमपी की कमलनाथ सरकार को ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत ने गिराया था तो इसी तरह 2017 में कर्नाटक में बीजेपी 105 सीट जीतकर भी सरकार बनाने से चूक गई.