महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को हुए धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई. देर रात तक बचाव और राहत का काम चलता रहा, जिसमें 4 लोग जख्मी हो गए. विस्फोट इतना भीषण था कि आवाज 10 किमी दूर तक सुनाई पड़ा. हादसा बोईसर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र की नंडोलिया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में हुआ. हादसे की वजह क्या है, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है. अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. देखें रिपोर्ट