मुंबई के कई इलाकों में बीती रात जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया. मुंबई की सड़कें जैसे समंदर में तब्दील हो गईं. मुंबई के लोअर परेल, किंग सर्किल, हिंदमाता और लोखंडवाला इलाके में पानी भर गया. भारी बारिश के बाद सेंट्रल लाइन पर भी आवाजाही ठप रही. कई जगहों पर जलजमाव के चलते गाड़ियां फंसकर रह गई और मुसाफिरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इन सबके बीच बीएमसी की लापरवाही सामने आई है. बीएमसी ने सडकों से जल निकासी के लिए मेनहोल खोल दिए. जो कि हादसों का सबब बन सकते हैं. इससे पहले भी खुले मेनहोल कई लोगों की जान ले चुके हैं. और ऐसा भी नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ हो जब मुंबई में बारिश हुई हो और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हो.