बॉलीवुड इंडस्ट्री से सुसाइड का एक और मामला सामने आया है. फिल्म एमएस धोनी के एक्टर संदीप नाहर ने पारिवारिक समस्याओं से तंग आकर सुसाइड कर लिया है. संदीप पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपना हाल बयां किया था. हालांकि उनकी मौत के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस के मुताबिक अभी तक मामला सुसाइड का ही लग रहा है. प्राथमिक जांच में अभी तक कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है. देखें वीडियो.
Actor Sandeep Nahar, who has worked in films like MS Dhoni: The Untold Story and Kesari, has died of suicide. Mumbai Police confirmed his death. The actor had shared a suicide note on social media where he mentioned personal problems as the reason for taking this drastic step. Watch the vieoo for more details.