दिल्ली के बाद मुंबई में प्रदूषण का प्रकोप बढ़ गया है. देश की आर्थिक राजधानी इस वक्त जहरीली हवा के साए में जी रही है. प्रदूषण के मद्देनजर कई एहतियात अपनाए जा रहे हैं. लेकिन अब तक प्रदूषण में कंट्रोल होता नजर नहीं आ रहा. हाईकोर्ट ने इस मुद्दे को लेकर सख्त नजर आ रहा है. देखें वीडियो.
After Delhi, pollution is affecting the Mumbaikars. The financial capital of the country is currently living under the shadow of poisonous air. The High Court bench left the decision on banning firecrackers to the government, considering people's differing opinions and their right to religious practices under the Indian Constitution. Watch video.