बॉम्बे हाईकोर्ट ने नागपुर में चल रहे बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है. आरोपियों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह फैसला सुनाया. याचिका में घरों को तोड़े जाने पर रोक लगाने की मांग की गई थी. हाईकोर्ट ने फिलहाल अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई पर भी रोक लगा दी है. यह फैसला नागपुर में चल रहे बुलडोजर अभियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.