दिल दहला देने वाली ये घटना महाराष्ट्र के ठाणे की है. यहां एक बिल्डिंग के पांचवे माले का स्लैब गिर गया. इमारत 26 साल पुरानी बताई जा रही है. हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी कई जर्जर इमारतें गिर चुकी हैं लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं लेता. घटना के बाद बिल्डिंग सील कर दी गई है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. देखिए ये वीडियो.
Seven people were killed and few people are feared trapped after the slab of a residential building at Ulhasnagar of Thane district in Maharashtra collapsed on Friday. According to the officials of Ulhasnagar Municipal Corporation, the incident took place at Nehru Chowk, where a slab of the five-storeyed Sai Siddhi building collapsed. Watch this video to what family members of the dead are complaining about.