कर्नाटक में दो ट्रेनों की टक्कर में बड़ा हादसा हुआ है. एक ट्रेन में चेन पुलिंग के बाद यात्री उतरे, तभी कर्नाटक एक्सप्रेस से टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम 6-7 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है. रेलवे के अनुसार, दोनों ट्रेनें अलग-अलग ट्रैक पर थीं और सिग्नलिंग सिस्टम में कोई खराबी नहीं थी. हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.