Ganesh Chaturthi 2022: गणेशोत्सव की धूम पूरे देश में है, कहीं ढोल नगाड़ों से भगवान गणेश का स्वागत किया जाएगा तो कहीं पर उन्हें अपने घर में विराजमान किया गया. इस बीच पुणे में कई सिनेस्टार गणेशोत्सव की तैयारी में ये दिखे, इस लिस्ट में अनुजा साठे बेगम, श्रुति मराठे, सौरभ गोखले शामिल हैं. ये कलाकार ढोल-ताशे बजाने की प्रैक्टिस में दिखे. देखें ये वीडियो.