महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार गिर रहे हैं. राज्य में तीस हजार से भी कम मामले आने शुरू हो गए हैं. लेकिन इस बीच शहरों के मुकाबले अब गांवों में मामले ज्यादा आ रहे हैं. विदर्भ क्षेत्रों में अभी भी एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस पर राज्य निगरानी अधिकारी डॉकर प्रदीप आवटे ने कहा कि विदर्भ के कुछ जिले मध्य प्रदेश से लगते हैं. ऐसा हो सकता है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो इसका असर हमारे यहां भी हो सकती है. इसके अलावा हम अन्य कारकों का पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि विदर्भ के जिलों में कोरोना के आंकड़ों में कमी क्यों नहीं आ रही है. देखें वीडियो