मुंबई में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं वहीं डेंगू और मलेरिया ने भी बीएमसी को चिंता में डाल दिया है. पिछले 10 दिनों में बढ़े हैं कोरोना के केस. अगर आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र के पांच जिले अभी भी ऐसे हैं जहां 70 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना बरपा हुआ है. महाराष्ट्र के स्वास्थय मंत्री का कहना है कि मुंबई, पूने, सतारा, रतनागिरी और अहमदनगर में सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं. राज्य सरकार गंभीर है इन जिलों में जहां कोरोना केस इतने ज्यादा बढ़ गए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने की ये अपील की है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाए. सीएम उद्धव ठाकरे ने अपील की है कि गणेशोत्सव में भीड़-भाड़ ना करें लोग. देखें ये रिपोर्ट.