लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर देश को डरा दिया है. देश में कोरोना का कहर जारी हैं. महाराष्ट्र का कोरोना से सबसे बुरा हाल है, जहां 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जो सितंबर के बाद रिकॉर्ड है. वहीं 58 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के नए केस की संख्या करीब 40 हजार तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में जिलों के हिसाब से देखें कहां कितने केस.