पुणे के पाषाण इलाके की बडी झील है जहां लोगो के लिये घूमने-फिरने के लिये बगीचा है, बैठने के लिये गार्डन बेंच है. अब अचानक इस गार्डन के गेट पर ऐसा बोर्ड दिखाई दिया जिस पर लिखा है 'Couples not allowed'. जिस पर नया विवाद खड़ा हो गया है. इसका विरोध हो रहा है. क्या है पूरा मामला, देखें आजतक की ये रिपोर्ट.