कोरोना वायरस का कहर देश के बड़े शहरों में लगातार जारी है. महाराष्ट्र अभी भी देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है और हर रोज़ यहां पर कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. वहीं, मुंबई भी लगातार कोरोना की चपेट में आया हुआ है. महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक असलम शेख के मुताबिक कुछ देर में लॉकडाउन का ऐलान होगा. महाराष्ट्र सख्त पाबंदियों की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में अभी भी 15 दिनों का मिनी लॉकडाउन लागू है, जिसके जरिए कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश हो रही है. देखिए ये वीडियो.
Looking at the shortage of supply of medical oxygen, Maharashtra is heading towards a complete lockdown. Guidelines regarding it will be announced soon said Maharashtra Minister Aslam Sheikh. He further said that we have requested the CM to announce a complete lockdown in the state from tomorrow at 8 pm. This was the request of all ministers to the chief minister. Watch the video.