महाराष्ट्र के कोविड टास्क फोर्स की सलाह है कि जब तक सत फीसदी लोगों को वैक्सीन ना लग जाए पूरी तरह अनलॉकिंग ना की जाए. महाराष्ट्र के जिलों में पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता देखते हुए पांच स्तरों में अनलॉकिंग हो रही है. इसीलिए बीएमसी ने फैसला लिया है कि कल पॉजिटिविटी रेट 3.79 हो जाने के बाद भी मुंबई में 27 जून तक तीसरे स्तर के प्रतिबंध जारी रहेंगे. उधर कांदीवली की हीरानंदानी सोसाइटी के लोगों के साथ वैक्सीन के नाम पर हुई ठगी को लेकर पुलिस को एक डॉक्टर की तलाश है. इस सोसाइटी के सदस्यों को कथित रूप से जो वैक्सीन दी गई वो मनीष त्रिपाठी नाम के डॉक्टर ने मुहैया कराई थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
As Maharashtra has been warned of a third wave of the coronavirus in two to four weeks if covid guidelines are not followed and crowding continues, member of the Covid-19 task force in the state said that it is not advisable to unlock Maharashtra until 100 per cent people are vaccinated.