मुंबई में एक महिला दुकानदार को पीटने के आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. एमएनएस ने भी इसे नेता को उपविभाग प्रमुख के पद से हटा दिया है. पर पीड़ित महिला अभी भी डरी हुई है. आरोपी ने पीड़िता की इसलिए पिटाई की थी क्योंकि वो उसे अपनी दुकान के सामने बैनर लगाने से मना कर रही थी.
MNS leader in Mumbai has been suspended for slapping a woman, as she was not allowing him to out the banner in front of her shop. Watch this video.