आर्यन खान केस में नित नए किरदार सामने आ रहे हैं. अब तक प्रभाकर सैल, किरन गोसावी और सैम डिसूजा की ही चर्चा थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में मोहित कंबोज, संजय पाटील और नीरज यादव के रूप में नए किरदारों की एंट्री हो चुकी है. किरन गोसावी इस केस में स्वतंत्र गवाह हैं जो धोखाधड़ी के केस में पुणे में बंद हैं. मनीष भानुशाली बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जाता है. प्रभाकर सैल केस का गवाह है, जिसने खुलासा किया था कि उसने किरन गोसावी को सैम डिसूजा से 26 करोड़ की डीलिंग की बात करते सुना था. सैम डिसूजा के बारे में कहा जाता है कि वो ड्रग्स केस का मुखबिर था. देखें वीडियो.
The Central NCB team is probing the Aryan Khan drugs case. New characters are emerging every day in the case. These are the main characters in the case - Sameer Wankhede, Kiran Gosavi, Manish Bhanushali, Prabhakar Cell, Mohit Kamboj, Sunil Patil, Sam DSouza, and Neeraj Yadav. Watch the video to know more.