मुंबई में तेजी से मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का निर्माण हो रहा है. बीएमसी चुनाव में जाने के लिए बीजेपी और शिंदे गुट के पास ये एक बड़ा मुद्दा होगा. आज सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस इसकी प्रोग्रेस का निरीक्षण करने पहुंचे थे तो देवेंद्र फडणवीस कार ड्राइव कर रहे थे और सीएम शिंदे उसमें बैठे थे अब विरोधी हो इसके कई मायने निकालेंगे.
The Mumbai Trans Harbor Link is being constructed at a fast pace in Mumbai. Going into the BMC elections, this will be a big issue for the BJP and the Shinde faction. Today CM Shinde and Deputy CM Fadnavis had come to inspect its progress, then Devendra Fadnavis was driving the car and CM Shinde was sitting in it.