महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना ने अखबारों में विज्ञापन दिया है. इसमें दावा किया है कि सीएम के तौर पर फडणवीस के मुकाबले शिंदे को ज्यादा तरजीह दी जाती है. यानी शिंदे सबसे ज्यादा पसंदीदी सीएम हैं. सर्वे का हवाला देकर कहा, महाराष्ट्र में 49.4 प्रतिशत लोग अपने राज्य के नेतृत्व के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच एक मजबूत गठबंधन देखना चाहते.