महाराष्ट्र में शिंदे गुट ने उद्धव गुट को एक और झटका दिया है. महाराष्ट्र विधान भवन में शिवसेना के ऑफिस पर अब शिंदे गुट ने कब्जा जमा लिया है. उधर चुनाव सिंबल को लेकर अरजेंट सुनवाई के लिए केस मेंशन नहीं था लिहाजा चीफ जस्टिस ने कहा कि कल इसको मेंशन किया जाए. अब सिर्फ मुंबई में पार्टी का दफ्तर बचा है. देखें रिपोर्ट.
The Shinde faction has given another blow to the Uddhav faction. The Shinde faction has now captured the office of the Shiv Sena in the Maharashtra Vidhan Bhawan on Monday. Now, the Uddhav faction is left with only the party office in Mumbai. Watch the full report.