महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में टिव्स्ट पर टिव्स्ट आते रहे, सबसे बडा टिव्स्ट देवेंद्र फडणवीस को लेकर आया. एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बन गए. देवेंद् फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना पड़ा. आखिर ये कैसे हुआ? सबकी जेहन में यही सवाल उठा कि आखिर देवेंद्र फडणवीस के साथ गेम कैसे हो गया. इसे लेकर कई कहानियां बनीं, कई थ्योरी दी गई लेकिन आज हम आपको सीधे एकनाथ शिंदे की जुबानी फडणवीस का गेम बिगड़ने की कहानी सुनाएंगे.
Newly sworn-in Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde has said that he and the rebel Shiv Sena MLAs did not do anything wrong by forming a government in the state with the support of the BJP. Speaking exclusively to AajTak, Eknath Shinde said that the alliance of Shiv Sena and BJP is natural.