सोमवार को विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे शिवाजी पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को नमन किया. आजतक से बातचीत करते हुए शिंदे ने ये बालासाहेब और आनंद दिघे के विचारों से बनी सरकार है. हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करेंगे और किसी की भी उपेक्षा नहीं की जाएगी. मेरे साथ 50 विधायकों ने शिकायत की कि उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है और यह अस्तित्व की लड़ाई बन गई है. सावरकर का अपमान हो रहा था. अंडरवर्ल्ड दाऊद से संबंध रखने वालों को सजा नहीं मिल रही थी. औरंगाबाद का नाम संभाजी नाहर नहीं हो सका, इसलिए इन 50 विधायकों ने मुझे महा विकास अघाड़ी सरकार से बाहर निकलने के लिए कहा.देखें महाराष्ट्र के नए सीएम ने और क्या कहा.
While talking to Aaj Tak, Shinde said that this is a government formed by the thoughts of Balasaheb and Anand Dighe. We will help the poor and needy and no one will be neglected. Watch what else the new CM of Maharashtra said.