महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान पर बवाल मच गया है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता की भावनाओं को देखते हुए अध्यक्ष ने अबू आजमी को निलंबित कर दिया है. महाराष्ट्र की जनता का गुस्सा साफ झलक रहा है. जो भी शिवाजी महाराज का अपमान करेगा, उसे महाराष्ट्र कभी माफ नहीं करेगा.