मुंबई के वैक्सीनेशन स्कैम में नए खुलासे हुए हैं. जिस गैंग ने कांदीवली की हीरानंदानी सोसाइटी के साथ वैक्सीनेशन के नाम पर धोखाधड़ी की. इसी गैंग ने इस तरह की वैक्सीनेशन ड्राइव मुंबई में 9 जगहों पर लगाई है. कांदीवली पुलिस ने शुक्रवार को वैक्सीनेशन स्कैम में 4 लोगों को गिरफ्तार किया, इन पर आरोप है कि इन्होंने वैक्सीनेशन के नाम पर कांदीवली की हीरानंदानी सोसाइटी के 390 लोगों के साथ धोखाधड़ी की. कोवीशील्ड बताकर उनसे वैक्सीन के प्रति व्यक्ति 1260 रुपये लेकर साढ़े चार लाख रुपये से ज्यादा लिए गए. पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि बीएमसी ने सोसाइटी में ऐसा कोई योजित वैक्सीनेशन कैंप लगाने की इजाजत नहीं दी थी. देखें
Four arrests have been made in a case of an alleged 'fake vaccination camp' that was organised by a housing society in Mumbai. Earliar, residents of a housing society in Mumbai's Kandivali area claim they were the victims of an elaborate 'vaccination scam', in which they were given fake Covid-19 shots.