मुंबई के कोविड अस्पताल में रात 12 बजे आग लगी और 12 घंटे बाद आग की लपटें उठती रही. मुंबई के भांडुप के ड्री्म्स मॉल में देर रात आग लगी और देखते ही देखते आग मॉल की दूसरी मंजिल से तीसरी मंजिल तक पहुंच गई, जहां कोविड अस्पताल है. राहत और बचाव के लिए दमकल की 23 गाड़ियां जुट गई थीं, लेकिन आग इतना भीषण रूप ले चुकी थी कि उसके बुझाने में घंटों लग गए.
The fire broke out at 12 pm at Mumbai's covid Hospital at Dream's Mall in Bhandup and could not be extinguished even after 12 hours. A fire broke out in a mall in Mumbai and soon it reached the Covid Hospital that is on the third floor.