पुणे की पूर्व पुलिस प्रमुख मीरान चड्ढा बोरवंकर ने एक किताब में दावा किया है कि तत्कालीन 'जिला मंत्री' ने 2010 में उन पर उनके विभाग से संबंधित एक नीलाम भूखंड को विजेता बोली लगाने वाले को सौंपने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का दबाव डाला था. देखें मीरान चड्ढा बोरवंकर से खास बातचीत.