गणेश चतुर्थी का पर्व आने में महज पांच दिन बाकी है जिसको देखते हुए देश के तमाम राज्यों में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं और बाजार भी पूरी तरह से गणेश प्रतिमाओं से सज चुके हैं. लोग इन प्रतिमाओं की खरीदारी में जुटे हैं. इस साल 19 तारीख से गणेश चतुर्थी की शुरुआत होगी. इसी दिन भक्त बप्पा को अपने घरों और पंडालों में विराजमान करेंगे. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में कैसी है तैयारी इस रिपोर्ट में देखिए.
Preparations are in full swing ahead of the pious Ganesh Chaturthi. Mumbai is glittering with shine as its famous for Ganeshotsava. This year, 45 feet long idol of Ganesha will be installed in Mumbai. Watch this video.