महाराष्ट में GBS सिंड्रोम के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बीमारी के सबसे ज्यादा केस पुणे में देखने को मिल रहे हैं. डॉक्टर्स ने GBS सिंड्रोम होने का मुख्य कारण दूषित पानी और खाने को बताया है. वहीं, पुणे के धायरी, खडकवासला, नांदेड़ शहर जीबीएस के हॉटस्पॉट हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.