मानसून की मेहरबानी इस वक्त पहाड़ों से लेकर मैदान तक बराबर है. पहाड़ों में भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड से रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में बड़ी तबाही हुई है. इधर पश्चिमी और दक्षिण भारत बारिश की वजह से बड़े -बड़े शहर बेबस हैं. पुणे, सूरत, वडोदरा ही नहीं राजधानी दिल्ली की जलनिकासी व्यवस्था भी पानी-पानी हो गई.