IIT बॉम्बे प्रबंधन फीस बढ़ोत्तरी को वापस लेने के मूड में नहीं है. संस्थान का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए फीस में की गई ये बढ़ोतरी उचित है. वहीं छात्र इस फीस बढोतरी का विरोध कर रहे हैं. संस्थान के सूत्र ने आजतक को बताया कि 24 से 48 घंटे के भीतर फीस कमेटी की बैठक होगी जो इस मामले जांच करेगी. एक अधिकारी ने बताया कि सभी चीजों पर ध्यान दिया गया है और फीस कमेटी इस मुद्दे को अंतिम रूप देगी. इसमें संभावना है कि छात्रों को बढ़ी हुई फीस का भुगतान ही करना पड़ेगा. देखें ये रिपोर्ट.