महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद एक बड़ा रेल हादसा हुआ. परांडा स्टेशन के पास यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही बैंगलोर एक्सप्रेस की चपेट में कई यात्री आ गए. हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है, हालांकि सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच रही है. यह घटना जलगांव से लगभग 40 मिनट की दूरी पर हुई.