महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसा में 13 लोगों की मौत हो गई. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में यात्री आ गए. हादसे में एक शव ऐसा भी था जिसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. देखें फिर कैसे हुई पहचान.