कोरोना वायरस संकट के बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीतिक जंग तेज होती दिख रही है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें अभी तक मंदिर और अन्य पूजा स्थल ना खोलने का मुद्दा उठाया है. अब राज्यपाल और मुख्यमंत्री में इस मसले पर चिट्ठियों का आदान-प्रदान जारी है. अब इस मामले पर बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्वीट सामने आया है. कंगना ने ट्वीट में महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. कंगना ने उद्धव सरकार को गुंडा सरकार बोल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर सेना से बदतर सोनिया सेना है. देखें वीडियो.
An acrimonious exchange has erupted between Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray and Governor Bhagat Singh Koshyari over the reopening of places of worship, shut since the coronavirus lockdown in March. After the Governor, in a sarcasm-filled letter, questioned whether he had "turned secular", Uddhav Thackeray shot back. Now, actress Kangana Ranaut has also jumped into an ongoing tussle. Kangana has targeted the Uddhav government and called it Gunda sarkar. Watch the video.