एनसीबी ने पूरी तैयारी के साथ 2 अक्टूबर को मुंबई में क्रूज पर छापा मारा था. इस मामले में अब तक 14 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. एनसीबी ने जिन 8 लोगों को सबसे पहले गिरफ्तार किया था, उसमें बहुत दिलचस्प किरदार हैं. आर्यन खान की तो पूरी कहानी सामने आ चुकी है. एनसीबी ने छापे में मुनमुन धमीचा नाम की मॉडल को भी गिरफ्तार किया है. मुनमुन भले ही किसी फिल्म, टीवी सीरियल या वेब सीरीज में नजर न आई हों, हाईप्रोफाइल पार्टियों में जरूर मौजूद रहती थीं. एनसीबी के मुताबिक, मुनमुन धमीचा के पास से 5 ग्राम चरस बरामद हुई थी.
Munmun Dhamecha is a model. Aged 39, Munmun was arrested by the NCB at 2 pm on October 3. As per the latest reports, Munmun will remain in custody till October 7. Here's all we know about Munmun.