कारों में यात्रियों की सुरक्षा हेतु एयरबैग का उपयोग होता है, लेकिन नवी मुंबई का एक मामला इसे उल्टा साबित करता है. घटना में एयरबैग के खुलने से छह वर्षीय बच्चे की जान चली गई. दो कारों की टक्कर के बाद एयरबैग ने बच्चे की गर्दन पर झटका दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. यह घटना सुरक्षा के नाम पर एक दुर्घटना में बदल गई.