महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक मानसून का कहर जारी है. महाराष्ट्र के जालना में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया. यहां काम से घर लौट रहे एक बुजुर्ग को सैलाब बहा ले गया. ये हादसा वाकई दर्दनाक था. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में इस वक्त भयंकर बारिश हो रही है तो गुजरात में भी मानसून ने गदर मचाया हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग एक दूसरे की मदद से नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे. तभी ये 70 साल के बुजुर्ग अपना संतुलन खो बैठ और इस तेज सैलाब में बह गए. वहीं, गुजरात के द्वारका में भी सैलाब का कहर है. देखें कैसे गांव के बीच से बह रहा है सैलाब.
An elderly man was swept away in flood in Maharashtra's Jalna. The man was trying to cross a flooded passage when he slipped due to raging water. Another man crossing the river was recording the video when the incident occured. Watch the video for more information.