महाराष्ट्र के बीड़ में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर धनंजय मुंडे के खिलाफ़ आवाज़ उसी दिन से बुलंद हो रही थी जब ये हत्याकांड हुआ. लेकिन जब CID ने चार्जशीट दी और उसमें हत्या के सारे सबूत सामने आए तो अब मुंडे की रवानगी तय हो गई. अदालत में जमा की गई चार्जशीट में उस हत्या से जुड़े हुए वो खुलासे हुए हैं जो रूह कंपा देते हैं.