महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री सामने आई है. लापता महाराष्ट्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सना को उसके पति पप्पू उर्फ अमित साहू ने ही मार डाला है. पुलिस के मुताबिक, अमित ने गुनाह कबूल लिया है. उसने बताया कि झगड़े में डंडे से मारा जिससे उसकी मौत हो गई फिर लाश नदी में फेंक दिया. अब तक सना की लाश पुलिस खोज नहीं पाई है.