महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर लव जिहाद को लेकर बीजेपी नेता नीतेश राणे और एसपी नेता अबु असीम आजमी के बीच कैमरे पर ही बहस शुरू हो गई. एक तरफ बीजेपी नेता नीतेश राणे का कहना था कि हिन्दू लड़कियों की जिंदगी खराब हो रही है तो आजमी का कहना था कि ऐसा बोलने के लिए ट्रेन किया जाता है. देखें रिपोर्ट.
BJP leader Nitesh Rane and SP leader Abu Asim Azmi started an on-camera debate over Love Jihad outside Maharashtra Assembly. BJP leader Nitesh Rane said that the lives of Hindu girls are getting spoiled. On this, Azmi replied that they are trained to speak like this. Watch the full report.