महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान कई यात्री ब्रिज से नीचे गिर गए. जानकारी के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई करीब 60 फिट थी. यानी 60 फीट ऊंचाई से लोग नीचे पटरी पर गिरे हैं. देखें पूरी खबर.
A major accident occurred when a part of the foot-over bridge collapsed at Ballarshah railway station in Maharashtra's Chandrapur. Many passengers fell from the bridge on the track from a height of about 60 feet.