महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब कांग्रेस में भी बगावत होती दिख रही है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री चंद्रकांत हंडोरे शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, हंडोरे ने 24 जुलाई को अपने क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई थी. जिससे महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ गई है. अब इसको लेकर चंद्रकांत हंडोरे ने आजतक से बातचीत की और जमकर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. इस दौरान ये भी कहा कि कांग्रेस में कुछ महाठगों को सीधा करना है. देखें कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा.