महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के इरसालवाडी गांव में हुए हादसे से में अब तक छब्बीस लोगों की मौत हो चुकी है. उनमें 25 लोक इर्शाळवाड़ी के रहने वाले हैं तो एक फायर ब्रिगेड़ के जवान की रेस्क्यू के दौरान मौत हुई हैं. इर्शाळवाडी के लोगों को पास के नढाल गांव में रखा गया है, जहां उद्धव ठाकरे ने उनसे मुलाकात की.