बॉलीवुड में पिछले साल सामने आए कथित ड्रग्स मामले के बाद महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियां कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं. महाराष्ट्र सरकार एनसीबी समेत एजेंसियों पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाती रही हैं. हाल में यह आरोप और भी तीखा और गंभीर हो गया है. एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक कई दिनों से एनसीबी के जोनल चीफ समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर हमला बोल रहे हैं. नवाब मलिक सेलिब्रिटीज और अपने दामाद को फर्जी मामले में फंसाने का दावा करते रहे हैं. गुरुवार को भी मलिक ने दावा किया कि जब कोरोना महामारी के समय सेलिब्रिटीज मालदीव में थे, तब उस समय समीर भी अंतरराष्ट्रीय टूर पर थे. तो क्या वह वसूली करने के लिए गए हुए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Nationalist Congress Party leader Nawab Malik is a minister of the Maha Vikas Aghadi government in Maharashtra. Sameer Wankhede is the zonal director of the Narcotics Control Bureau. Both of them are presently in news because of their ongoing exchange of barbs over the Aryan Khan case. Watch the video for more information.