महाराष्ट्र के लातूर जिले के दयानंद दरेकर एक सेकंड हैंड ट्रक को मैरिज हॉल बनाकर सुर्खियों में हैं. इस आइडिया के बारे में दयानंद ने बताया कि उनका पहले से ही शादियों में मंडप लगाने का बिजनेस है, लेकिन ऑर्डर आने पर कम से कम एक-दो दिन बांस से मंडप को लगाने और निकालने में जाते थे. इस वजह से समय और पैसे की बर्बादी होती थी. इसलिए अब कम बजट में जरूरतमंदों के घर तक मैरिज हॉल की सुविधाएं उपलब्ध कराने के इरादे से ये मैरिज हॉल तैयार किया गया है. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस चलते-फिरते मैरिज हॉल के मालिक से मिलने की ख्वाहिश जताई है.