बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उद्धव सरकार के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. कंगना ने आज बालासाहेब ठाकरे का पुराना इंटरव्यू शेयर करते हुए शिवसेना सरकार पर हमला बोला. कंगना ने कहा कि बालासाहेब का सबसे बड़ा डर था कि किसी दिन शिवसेना गुटबंधन करेगी और कांग्रेस बनेगी.कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि महान बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकन में से एक हैं, उनका सबसे बड़ा डर था कि किसी दिन शिवसेना गुटबंधन करेगी और कांग्रेस बनेगी. मैं जानना चाहता हूं कि आज उनकी पार्टी की स्थिति को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है? इस वीडियो में देखें और क्या बोलीं कंगना रनौत.
Invoking Shiv Sena founder, late Balasaheb Thackeray, actor Kangana Ranaut on Friday questioned how he would feel if he saw his party's situation today. Ranaut said the late leader's biggest fear was that Shiv Sena will "become Congress". Watch the video.