महाराष्ट्र में एक तरफ गणेश उत्सव की धूम मची है तो वहीं दूसरी तरफ आने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में बीजेपी के आला नेता मुंबई का रुख कर रहे हैं. शिंदे-फडणवीस सरकार जोर-शोर से उनका स्वागत कर रही है. लेकिन सबकी नजरें टिकी हैं अजीत पवार की गैर मौजूदगी पर.
On one hand, there is much enthusiasm for Ganesh Utsav in Maharashtra, while on the other hand, preparations are in full swing for the upcoming elections. In such a situation, top BJP leaders are moving towards Mumbai.