मुंबई में हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. मुंबई के करीब उत्तान सी-बीच के किनारे मछुआरों की नजर सुबह-सुबह एक अजीब सी चीज पर पड़ी थी. ये अजीब सी चीज दरअसल एक नीले रंग का सूटकेस था. जो समंदर के बिल्कुल पास में पड़ा था. इसमें सिर कटी लाश मिली. फिर ऐसे सुलझा मुंबई का 'ब्लाइंड मर्डर'.