महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के इस्तीफे और नई सरकार के गठन के साथ ही मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट चर्चा में आ गया है. यह वही प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर शिवसेना और बीजेपी आमने सामने रही है. दरअसल, महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पद संभालते ही मेट्रो कार शेड को आरे कॉलोनी में ट्रांसफर करने के के लिए निर्देश दिए हैं. कांग्रेस पार्टी ने आरे प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आजतक रिपोर्टर पंकज उपाध्याय ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम से इस बारे में बात की है. देखिए ये वीडियो.