महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से उठापटक जारी है. शिवसेना का नाम और पार्टी का निशान तीर-कमान उद्धव से छिन गया क्योंकि चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न तीर कमान सौंप दिया. शिवसेना के ठाकरे गुट से जुड़े संगठनों ने उद्धव को समर्थन जताया है. देखिए मुस्तफा शेख की ये रिपोर्ट.